जनता दरबार में निबटाये गये जमीन विवाद के मामले, अधिकारियों ने सुनवाई कर मामलों का किया निबटारा

उचकागांव समेत जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को जनता दरबार लगा जमीन विवाद के मामले निबटाये गये. उचकागांव थाना परिसर में जनता दरबार में सीओ विकेश कुमार ने सुनवाई की, जिसमें थाना क्षेत्र के पहुंचे आधा दर्जन लोगों के मामलों की सुनवाई की गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 12, 2025 6:17 PM

उचकागांव. उचकागांव समेत जिले के विभिन्न थानों में शनिवार को जनता दरबार लगा जमीन विवाद के मामले निबटाये गये. उचकागांव थाना परिसर में जनता दरबार में सीओ विकेश कुमार ने सुनवाई की, जिसमें थाना क्षेत्र के पहुंचे आधा दर्जन लोगों के मामलों की सुनवाई की गयी. थाना क्षेत्र के परसौनी खास गांव के ब्यास चौधरी का कहना था कि उनकी खतियानी जमीन पर पट्टीदार जबरन कब्जा कर रहे हैं. प्रथम पक्ष को सुनने के बाद सीओ ने दूसरे पक्ष को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. वहीं, सुनवाई के दौरान धर्मचक गांव के जवाहिर बिन ने अपनी खतियानी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया हुए आवेदन दिया था जिसके बाद सीओ ने द्वितीय पक्ष को भी सुनवाई के लिए नोटिस किया था. जनता दरबार में दूसरे पक्ष की सुनवाई और प्रथम पक्ष के आवेदन की जांच-पड़ताल के बाद सीओ ने दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अन्य मामलों की सुनवाई की गयी. उधर, अन्य थानों में भी मामलों की सुनवाई कर निबटारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है