झझवां स्थित ट्राॅमा सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टरों का अभाव, इलाज पर संकट

सिधवलिया. करसघाट पंचायत के झझवां में एनएच-27 के किनारे स्थित ट्रा.मा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के कारण इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 22, 2025 6:39 PM

सिधवलिया. करसघाट पंचायत के झझवां में एनएच-27 के किनारे स्थित ट्रा.मा सेंटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव के कारण इसका उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है. मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और गोरखपुर को जोड़ने वाले इस व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन ट्रामा सेंटर में न तो ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं और न ही न्यूरोलॉजिस्ट. ऐसी स्थिति में गंभीर रूप से घायल मरीजों का इलाज यहां संभव नहीं हो पाता और उन्हें अन्य जिलों में रेफर करना पड़ता है. इसी समस्या को लेकर सोमवार को स्थानीय मुखिया मुन्ना कुंवर ने ट्राॅमा सेंटर का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के कारण ट्राॅमा सेंटर केवल नाम मात्र का रह गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से इस संबंध में बातचीत कर पर्याप्त चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की गयी थी, जिस पर बहाली के बाद नियुक्ति का आश्वासन मिला था. मुखिया मुन्ना कुंवर ने सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि जब तक स्थायी बहाली नहीं होती, तब तक जिले के अन्य अस्पतालों से चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर ट्रामा सेंटर को सुचारू रूप से संचालित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है