स्टेशन रोड में श्रम विभाग का छापा, दो बाल मजदूर कराये गये मुक्त
गोपालगंज. श्रम संसाधन विभाग व डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग ने स्टेशन रोड में छापेमारी कर दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया.
गोपालगंज. श्रम संसाधन विभाग व डीएम के निर्देश पर श्रम विभाग ने स्टेशन रोड में छापेमारी कर दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया. यह कार्रवाई बाल एवं किशोर श्रमिक (प्रति0 एवं विनियमन) अधि0-1986 के तहत गठित बाल श्रम विमुक्ति धावा दल ने की. स्टेशन रोड में दीपक स्वीट्स एंड बेकरी व एक दुकान के पास दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया. धावा दल में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सदर, बरौली, कुचायकोट, थावे एवं मांझा के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल भी शामिल थे. श्रम अधीक्षक सुबोध कुमार द्वारा बताया गया कि संबंधित श्रम प्रर्वतन पदाधिकारी को नियोजकों के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने एवं अन्य सभी अनुवर्ती कार्रवाई यथाशीघ्र करने का भी निदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
