स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार घायल मजदूर की गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में शनिवार को हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार मजदूर की मौत गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गयी.

By GOVIND KUMAR | December 2, 2025 5:43 PM

गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में शनिवार को हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार मजदूर की मौत गोरखपुर में इलाज के दौरान हो गयी. मृत खजुरिया गांव के निवासी चनर प्रसाद के पुत्र सुभाष थे. शनिवार को किसी काम से घर से निकले थे. खजुरिया मोड़ के पास अचानक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. गोरखपुर में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात सुभाष ने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने आरोप लगाया कि स्कॉर्पियो चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. ग्रामीणों ने भी बताया कि खजुरिया मोड़ पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बरौली पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त कर थाने ले आयी. बरौली पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है