हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से मजदूर झुलसा, अस्पताल में भर्ती

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा गांव में सोमवार की सुबह एक मजदूर हाइ टेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 21, 2025 6:59 PM

गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा गांव में सोमवार की सुबह एक मजदूर हाइ टेंशन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. घायल मजदूर की पहचान खैरटिया गांव निवासी रामनाथ के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रामनाथ पार नवादा गांव में एक मकान के निर्माण कार्य में लगा हुआ था. इसी दौरान मकान के ऊपर से गुजर रहे हाइ टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने उसे बचाया और स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल घायल का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में सदर अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है