किसान मोर्चा ने डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंक कर रखीं कई मांगें

गोपालगंज. बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मौनिया चौक के समीप विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 13, 2025 5:24 PM

गोपालगंज. बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने मौनिया चौक के समीप विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. जुलूस डाकघर चौराहा से शुरू होकर भगत सिंह चौराहा होते हुए मौनिया चौक पहुंचा, जहां अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया और नुक्कड़ सभा हुई. सभा की अध्यक्षता किसान सभा के उपाध्यक्ष सच्चिदानंद ठाकुर ने की. इस दौरान जिला सचिव राघव मिश्र, विजय कुमार शाही, मैनेजर माली, राजेंद्र रावत, मोहन डेविड, शिवनारायण वारी, गंगदयाल मिश्र, नूरहसन, सुभाष सिंह, विद्या सिंह सहित कई किसान नेता मौजूद रहे. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि 50 प्रतिशत आयात शुल्क बढ़ाकर किसानों को नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून को वापस लेने, गन्ने का मूल्य छह हजार रुपये प्रति क्विंटल करने, सासामुसा चीनी मिल को पुनः चालू करने और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की. राघव मिश्र ने सर्वे के नाम पर हो रही लूट व दाखिल-खारिज में अनियमितताओं पर रोक लगाने की भी मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है