बरईपट्टी में हनुमत महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा, जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा क्षेत्र
Kalashyatra was taken out for Hanuman Mahayagna
उचकागांव. मीरगंज थाना क्षेत्र के बरईपट्टी गांव में श्री श्री 1008 श्री हनुमत महायज्ञ को लेकर रविवार को कलश सह शोभायात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा में कन्याएं, महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया. कलशयात्रा बरईपट्टी स्थित प्राचीन शिव मंदिर महायज्ञ परिसर से हाथी-घोड़ा, बैंड-बाजे के साथ निकाली गयी. यात्रा महायज्ञ परिसर से निकलकर बरईपट्टी मेन रोड, छाप मठिया होती हुई बरईपट्टी वाण गंगा नदी के घाट पहुंची. वहां पवित्र वाण गंगा नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में पवित्र जल भरा गया. पुन: कलश यात्रा परिक्रमा करती हुई महायज्ञ परिसर पहुंची, जहां कलश की स्थापना की गयी. कलश स्थापना के साथ ही श्री हनुमत महायज्ञ का शुभारंभ हो गया. महायज्ञ कमेटी के सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा और हर रोज प्रवचन का आयोजन होगा. कथावाचिका साध्वी श्वेता पांडेय का प्रवचन कार्यक्रम चलेगा. प्रतिदिन शाम में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है. आचार्य नागेंद्र गर्ग ने बताया कि महायज्ञ 25 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुनमान जी की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी. महायज्ञ की व्यवस्था में सुधीर कुमार सिंह, अभिमन्यु, चौरसिया, सुदामा सिंह, कमलेश सिंह, सतेंद्र चौरसिया, संतोष सिंह, प्रदीप कुमार, समीर सिंह, बिट्टू कुमार, प्रकाश कुमार, अनूप कुमार, सुभाष चौरसिया, सुभाष साह, पिंटू कुमार आदि लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
