बथुआ बाजार में 18 फुट लंबा अजगर रेस्क्यू, लोगों ने ली राहत की सांस

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में जनता बाजार मुख्य पथ के किनारे अचानक अफरातफरी मच गयी.

By MANISH RAJ | December 28, 2025 7:19 PM

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में जनता बाजार मुख्य पथ के किनारे अचानक अफरातफरी मच गयी. बताया जाता है कि एक अमरूद के पेड़ पर करीब 18 फुट लंबा विशालकाय अजगर लिपटा दिखायी दिया. दुकानदार और राहगीर डर के मारे स्तब्ध रह गये. भीड़ बढ़ते ही आवागमन प्रभावित हुआ. बाजार निवासी तौकीर अहमद ने सूझबूझ दिखाते हुए वन्यजीव रेस्क्यू टीम को सूचना दी. टीम के प्रभारी अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचे और सबसे पहले भीड़ को शांत किया. इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़कर आसपास के लोगों और अजगर दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की गयी. रेस्क्यू के बाद अजगर को प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. स्थानीय लोगों ने टीम की इस साहसिक और सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है