24 घंटे में कई थाना क्षेत्रों से 20 अभियुक्त गिरफ्तार

गोपालगंज. जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.

By MANISH RAJ | December 28, 2025 6:05 PM

गोपालगंज. जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बीते 24 घंटे के भीतर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. नगर थाना क्षेत्र में मारपीट व पशु संरक्षण से जुड़े एक मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. मांझा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को आपसी विवाद व मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया. वहीं बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव से दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचकर न्यायिक हिरासत में भेजा. हथुआ थाना क्षेत्र में गंभीर विवाद से जुड़े एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. उचकागांव थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई. कुचायकोट थाना क्षेत्र से मारपीट के एक मामले में तीन अभियुक्तों के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया. मीरगंज थाना क्षेत्र में शराब से जुड़े मामलों में दो अलग-अलग अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से शराबबंदी कानून के तहत तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. महम्मदपुर थाना क्षेत्र में भी शराब मामले में एक अभियुक्त को जेल भेजा गया. कटेया थाना क्षेत्र में शराब से जुड़े एक मामले में गिरफ्तारी की गयी. थावे थाना क्षेत्र में गंभीर अपराध व अवैध हथियार से जुड़े एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य मामले में शराब से संबंधित आरोप में एक व्यक्ति को जेल भेजा गया. श्रीपुर थाना क्षेत्र में शराब सेवन के आरोप में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है