पानीपत में जिले के खिलाड़ियों का जलवा, कई मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान

गोपालगंज. हरियाणा के पानीपत में आयोजित वाडो जुकू कराटे प्रतियोगिता में जिले के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किये और बिहार के साथ जिले का मान बढ़ाया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 25, 2025 4:52 PM

गोपालगंज. हरियाणा के पानीपत में आयोजित वाडो जुकू कराटे प्रतियोगिता में जिले के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किये और बिहार के साथ जिले का मान बढ़ाया. 22 व 23 दिसंबर को हुई इस प्रतियोगिता में गोपालगंज व सीवान के कुल 16 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें जिले के भोरे प्रखंड के बच्चे भी शामिल रहे. प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने आठ गोल्ड समेत कई सिल्वर मेडल जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. कविता कुमारी ने अपने वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में कविता कुमारी, श्रेया कुमारी, मिनी कुमारी, शगुफ्ता नाज, सिमरन राय, साक्षी सिंह, आराधना सिंह, अलिशा एजाज, सिमरन कुमारी, प्राची कुमारी, उन्नति गुप्ता, शक्ति कुमारी, तेजस्वी कुमारी, रूही कुमारी, यशवंत यादव, अक्षित सिंह व श्रीमती पटेल शामिल रहीं. पानीपत पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश पटेल ने खिलाड़ियों और कोच मनीष तिवारी को बुके देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, प्रतियोगिता के आयोजक को “पूर्वांचल गौरव रत्न सम्मान” से नवाजा गया, उन्हें स्मृति चिह्न, गमछा और मोतियों की माला भेंट की गई. खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से लोगों में खुशी का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है