मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : जेपीयू ने जारी किया क्यूआर कोड व गूगल लिंक
गोपालगंज. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जुड़ी स्नातक छात्राओं के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है.
गोपालगंज. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से जुड़ी स्नातक छात्राओं के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि मेधासॉफ्ट वेबसाइट या एनआइसी पटना द्वारा उपलब्ध करायी गयी छात्राओं की सूची अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.jpv.ac.in पर उपलब्ध है. विश्वविद्यालय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों की छात्राओं के लिए यह बड़ा अवसर है. जिन छात्राओं के नाम, माता-पिता के नाम या कॉलेज के नाम में त्रुटियां पायी गयी हैं, वे 25 सितंबर तक गूगल फॉर्म के माध्यम से सुधार के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए लिंक और क्यूआर कोड दोनों उपलब्ध कराये गये हैं, ताकि छात्राओं को आवेदन में सुविधा हो. कन्या उत्थान योजना के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि यह सुधार प्रक्रिया केवल उन्हीं छात्राओं के लिए मान्य है, जिनका नाम मेधासॉफ्ट की सूची में शामिल है. जिनका नाम सूची में नहीं है, उन्हें सरकार द्वारा नये आवेदन की प्रक्रिया का इंतजार करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
