धोबवलिया बाजार ज्वेलरी दुकान में सेंध लगा लाखों की संपत्ति चोरी

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबवलिया बाजार स्थित मां भवानी ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 26, 2025 7:52 PM

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबवलिया बाजार स्थित मां भवानी ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने पीछे से सेंध लगाकर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. चोर दुकान से सोना, चांदी, नकद व कीमती बर्तन सहित कई सामान की चोरी कर फरार हो गये. दुकान मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गये थे. शनिवार की सुबह जब दुकान का शटर खोला, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये. चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार को तोड़कर अंदर घुसकर करीब 10 ग्राम सोना, 250 ग्राम चांदी, 10 हजार रुपये नकद और करीब डेढ़ लाख रुपये के बर्तन सहित लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. धर्मेंद्र कुमार ने आशंका जतायी है कि चोरों ने चोरी के बाद सामान को पिकअप वाहन से लादकर ले जाया होगा. घटना के बाद दुकानदार सदमे में हैं. सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है