कुचायकोट में जीविका दीदियों ने निकाली रैली, नारा लगाकर मतदाताओं को किया जागरूक

गोपालगंज. जिला स्वीप कोषांग की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें विभिन्न सरकारी विभाग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं.

By Sanjay Kumar Abhay | October 17, 2025 6:13 PM

गोपालगंज. जिला स्वीप कोषांग की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें विभिन्न सरकारी विभाग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. जीविका दीदियां भी मतदाताओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही है. सोमवार को कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा में जीविका समूह की ओर से रैली निकाली गयी. जीविका दीदियों ने नारे लगाकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया तथा छह नवंबर को निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की. “गोपालगंज जगमग हो जायी- 6 नवंबर के वोट गिरायी “, “कनिया बहुरिया बूथ पर जायी- जाके अपन वोट गिरायी ” जैसे भोजपुरी स्लोगनों से वोटरों को जागरूक किया गया. वहीं प्रखंड क्षेत्र के अन्य गांव में जीविका दीदियों ने कहीं रंगोली बनायी, तो कहीं मतदाता शपथ करायी. कहीं घर-घर जाकर मतदान करने की अपील की. कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड स्तर तथा ग्रामीण संगठन स्तर के अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है