बैकुंठपुर में जदयू की महिला टीम ने बांटी बुकलेट, हैंडबिल और स्टिकर

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला टीम ने मंगलवार को सिरसा धानुक टोली गांव में संवाद कार्यक्रम में घर-घर दस्तक दी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 23, 2025 6:29 PM

बैकुंठपुर. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र की महिला टीम ने मंगलवार को सिरसा धानुक टोली गांव में संवाद कार्यक्रम में घर-घर दस्तक दी. जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीता देवी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों का बुकलेट, हैंडबिल और स्टिकर वितरण किया. टीम ने गांव में बैठक कर महिला सशक्तीकरण और जन-जागरूकता फैलाने का कार्य किया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि महिला टीम समय, नैतिकता और पारदर्शिता के साथ पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचा रही है. इसका उद्देश्य महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता का लाभ दिलाना और उन्हें समाज में सक्रिय भागीदार बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है