profilePicture

हर वोटर तक पहुंचेगा जदयू, पुनरीक्षण में करेगा मदद

गोपालगंज. जदयू मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए आठ जुलाई को साइकिल रैली निकालेगा.

By Sanjay Kumar Abhay | July 6, 2025 7:27 PM
an image

गोपालगंज. जदयू मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए आठ जुलाई को साइकिल रैली निकालेगा. साथ ही गांवों में पात्र मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही फॉर्म भरवाने से लेकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तक हर संभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. जदयू जिला कार्यालय में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. पार्टी के जिला संगठन प्रभारी रामनाथ रमन की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने बैठक की अध्यक्षता की. रमन ने कहा कि जो मतदाता नौकरी या शिक्षा के सिलसिले में बाहर रहते हैं, उन्हें चिह्नित कर अभियान की जानकारी देना और प्रक्रिया में शामिल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. आदित्य शाही ने कहा कि सभी पात्र मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कंधों पर दोहरी जिम्मेदारी है. एक ओर 2025 में 225 और फिर से नीतीश के लक्ष्य को साकार करने के लिए पूरी ताकत झोंकनी है. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने पंचायत में सक्रिय तरीके से लगकर सरकार द्वारा मनोनीत बीएलओ के साथ हर संभव मदद जरूर करें. इस बैठक में सभी विस क्षेत्र प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव अमरेंद्र बारी, अब्दुल अहद, जिला उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, दिनेश मिश्रा, अनुग्रह नारायण पांडेय, जिला अध्यक्ष अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ राधेश्याम साहनी, कमल पटेल सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष और तमाम जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version