बलथरी चेकपोस्ट पर जब्त 2007 लीटर शराब पर चली जेसीबी

गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बलथरी चेकपोस्ट के समीप 39 अलग-अलग कांडों में जब्त की गयी कुल 2007 लीटर देसी एवं विदेशी शराब को जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | May 16, 2025 7:32 PM

गोपालगंज. उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र स्थित बलथरी चेकपोस्ट के समीप 39 अलग-अलग कांडों में जब्त की गयी कुल 2007 लीटर देसी एवं विदेशी शराब को जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट किया गया. इस कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने किया. उन्होंने जानकारी दी कि नष्ट की गयी शराब विभिन्न छापेमारी अभियानों के दौरान जब्त की गयी थी, जिसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियमानुसार नष्ट किया गया. विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में शराब को बलथरी चेक पोस्ट के निर्धारित स्थल पर ले जाकर जेसीबी से नष्ट किया गया. इस दौरान दंडाधिकारी की मौजूदगी रही. साथ ही उत्पाद विभाग की पूरी टीम कार्रवाई स्थल पर तैनात रही. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने आमजन से अपील की कि शराब तस्करी की जानकारी मिलने पर लोग बेझिझक प्रशासन को सूचित करें, ताकि कार्रवाई की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है