ब्रह्माकुमारी संस्थान में धूमधाम से मना जन्माष्टमी का पर्व
बरौली. रविवार को भी शहर के मिर्जापुर रोड स्थित ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी की धूम रही तथा यहां सैकड़ाें श्रद्धालुओं तथा गणमान्यों की भीड़ लगी रही.
बरौली. रविवार को भी शहर के मिर्जापुर रोड स्थित ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी की धूम रही तथा यहां सैकड़ाें श्रद्धालुओं तथा गणमान्यों की भीड़ लगी रही. यहां कृष्ण के बालरूप का जन्मदिन धूमधाम तथा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. यहां कृष्ण के बालरूप बने छोटे-छोटे बच्चों ने जन्मदिन का केक काटा तथा सभी उपस्थित लोगों के बीच बांटा गया. ये नन्हे-मुन्ने बच्चे कृष्ण के बाल रूप में मन को मोहते रहे. इसके अलावा राधा कृष्ण की झांकी का प्रदर्शन भी किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे नप के चेयरपर्सन प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद जीतेन्द्र प्रसाद ने कृष्ण के बालरूप को केक खिलाया तथा सभी नन्हे-मुन्ने कृष्ण तथा राधा की आरती की. संस्थान की संचालक पूनम बहन ने कहा कि श्रीकृष्ण की कथा हमें आगे बढ़ने तथा हर रिश्ते के लिये खड़ा रहने को प्रेरित करती है. हमें श्रीकृष्ण का चरित्र अपने जीवन में उतारना है. वहीं भाई सिद्धनाथ पांडेय ने बताया कि अपने परमपिता परमेश्वर के प्रति अटूट विश्वास, प्रेम, निश्चय होना चाहिए, बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ देना चाहिए. मौके पर कल्याण भाई, दशरथ भाई, त्रिलोकी भाई, सुरेंद्र भाई, दयानंद भाई, पप्पू भाई, राजा भाई सहित दर्जनों लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
