जर्जर सड़क पर सांखे बाजार से जिला मुख्यालय जाना हुआ दूभर

उचकागांव. सांखे बाजार की मुख्य सड़क की जर्जर हालत लोगों के लिए खतरा बन चुकी है. जगह-जगह गहरे गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से व्यवसायी से लेकर आम लोग तक परेशान हैं.

By Sanjay Kumar Abhay | August 12, 2025 4:20 PM

उचकागांव. सांखे बाजार की मुख्य सड़क की जर्जर हालत लोगों के लिए खतरा बन चुकी है. जगह-जगह गहरे गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से व्यवसायी से लेकर आम लोग तक परेशान हैं. यह सड़क एक ओर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली श्यामपुर नरकटिया सड़क से, तो दूसरी ओर श्यामपुर बाजार से गोरखपुर जाने वाली सड़क से जुड़ती है. सांखे से शतकोठवा, नौतन, सफी टोला होकर गोरखपुर जाने वालों को इसी मार्ग से गुजरना पड़ता है. आधा दर्जन से अधिक निजी स्कूलों और दो सौ से अधिक छोटे-बड़े व्यवसायी इसी मार्ग पर निर्भर हैं. बरसात ही नहीं, सामान्य दिनों में भी कीचड़ व पानी भरे गड्ढों के कारण राहगीरों और स्कूली बच्चों के गिरकर जख्मी होने की घटनाएं आम हो गयी हैं. स्थानीय व्यवसायियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आये दिन अधिकारियों की गाड़ियां इसी मार्ग से गुजरती हैं, फिर भी सड़क की दुर्दशा जस की तस बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है