बैकुंठपुर में बीस सूत्री की बैठक में छाया रहा अनियमितता का मुद्दा, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं आपूर्ति विभाग की योजनाओं पर भी सवाल उठे
बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की पहली बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं में अनियमितता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया.
बैकुंठपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की पहली बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रखंड स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं में अनियमितता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. सदस्यों द्वारा पूछे गये तीखे सवालों के घेरे में अधिकारी नजर आये. पीएम आवास योजना में लाभुकों की सूची में अनियमितता की शिकायत की गयी. वहीं कई पंचायतों में नल-जल योजना के ठप रहने का मामला भी सामने आया. सदस्यों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद विभागीय स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. हकाम पंचायत में जलजमाव की समस्या का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया. अंचल कार्यालय में दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने की मांग की गयी. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली एवं आपूर्ति विभाग की योजनाओं पर भी सवाल उठे. अधिकारियों ने सदस्यों के सभी सवालों के उत्तर देने का प्रयास किया. हालांकि बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे नाराजगी देखी गयी. बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने की. मौके पर उपाध्यक्ष नौशाद अली, सदस्य चंदन सोनी, प्रमोद गुप्ता, ध्रुप साह, हरेंद्र साह, बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह, जीविका परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र मांझी, बीपीआरओ सीमा कुमारी एवं श्रम पदाधिकारी नूर परवीन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
