Gopalganj News : एचएम पर अनुदेशक ने किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार

कुचायकोट थाने के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मतेया में के प्रधानाध्यापक इंद्रजीत कुमार कुशवाहा की शुक्रवार को विद्यालय के ही एक कंप्यूटर अनुदेशक ने जमकर पिटाई कर दी. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 5, 2025 9:25 PM

कुचायकोट. स्थानीय थाने के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मतेया में पदस्थापित प्रधानाध्यापक व सरेया वार्ड पांच के निवासी इंद्रजीत कुमार कुशवाहा की शुक्रवार को विद्यालय के ही एक कंप्यूटर अनुदेशक ने जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान विद्यालय में अफरातफरी का माहौल बना रहा. प्रधानाध्यापक को गंभीर हालत में स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. सीएचसी के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों ने इलाज किया. मामले में पीड़ित प्रधानाध्यापक ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि विद्यालय के कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर कक्ष में विद्यालय के कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर कार्यरत व इसी थाने के बघउच गांव के निवासी अकबर हुसैन को उन्होंने विद्यालय कार्य में सहयोग करने के लिए कहा. सहयोग करने की बात कहने पर वे मारपीट करने लगे. उन्होंने उनके ऊपर पास में पड़ी लोहे की कुर्सियों से दर्जनों बार जानलेवा हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद कार्यालय में भी तोड़फोड़ की गयी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है