19 दिसंबर तक सभी छात्रों का नहीं बना अपार आइडी, तो वेतन की होगी कटौती

गोपालगंज. जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में नामांकित छात्रों के लिए अपार आइडी निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश प्रा. शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ मुकेश कुमार ने जारी किया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 10, 2025 5:28 PM

गोपालगंज. जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में नामांकित छात्रों के लिए अपार आइडी निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश प्रा. शिक्षा एवं समग्र शिक्षा के डीपीओ मुकेश कुमार ने जारी किया है. इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर सख्त निर्देश दिया गया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य हर हाल में पूरा हो. डीपीओ ने बताया है कि राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर अपार आइडी निर्माण की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान जिले की प्रगति असंतोषजनक पायी गयी, जिस पर राज्य स्तर पर नाराजगी जतायी गयी. निर्देश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में प्रतिनियुक्त कंप्यूटर शिक्षक और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर को प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन कार्यरत रखते हुए छात्रों की अपार आइडी शीघ्र बनवाया जाये. डीपीओ के अनुसार, प्रतिदिन प्रत्येक प्रखंड से कम-से-कम 1000 अपार आइडी निर्माण सुनिश्चित किया जाये. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वयं इस कार्य की प्रतिदिन निगरानी करेंगे तथा हर दिन अपराह्न चार बजे तक उपलब्धि की रिपोर्ट जिला व्हाट्सएप ग्रुप में भेजेंगे, जिसे आगे राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा. पत्र में चेतावनी दी गयी है कि 19 दिसंबर तक यह कार्य शत-प्रतिशत पूरा नहीं होने पर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, कंप्यूटर शिक्षक और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के विरुद्ध वेतन कटौती के साथ कठोर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इस आदेश का अनुपालन नहीं करने की स्थिति में सभी संबंधित अधिकारी-कर्मी स्वयं जिम्मेदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है