विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों को दिया गया निर्देश

बैकुंठपुर. प्रखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर बीएलओ कर्मियों एवं प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी.

By Sanjay Kumar Abhay | June 13, 2025 6:56 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. जिला प्रशासन के निर्देश पर बीएलओ कर्मियों एवं प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने चुनाव की तैयारियों से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बीएलओ कर्मियों को उन्होंने मतदाता सूची में नये वोटरों का नाम शामिल करने का निर्देश दिया. जबकि प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों को गठित की गयी कोषांग का सफल संचालन करने का निर्देश दिया. बैठक में शामिल प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन करने को कहा गया. इसके लिए पंचायत स्तर पर अधिकारियों की रोस्टर शीघ्र जारी करने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने बताया कि मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदाताओं व मतदान कर्मियों की सुविधा को लेकर अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया जा रहा है, जिसके आधार पर सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित भीम शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की पूर्व में स्वीकृत की गयी छुट्टी रद्द कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version