profilePicture

फुलवरिया में बीएलओ की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दिये गये निर्देश, बीडीओ ने तीन पंचायतों के बीएलओ के साथ की बैठक

फुलवरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बीडीओ पूजा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | June 24, 2025 6:48 PM
फुलवरिया में बीएलओ की बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर दिये गये निर्देश, बीडीओ ने तीन पंचायतों के बीएलओ के साथ की बैठक

फुलवरिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बीडीओ पूजा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इस बैठक में बथुआ बाजार, चमारी पट्टी और गिदहां पंचायत के सभी बीएलओ उपस्थित हुए. बैठक में बीडीओ ने बीएलओ को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मतदाता सूची में नये पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बीएलओ को अपने-अपने बूथ क्षेत्रों में घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य को तेज करना होगा, जिससे कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाये. इसके साथ ही तीन पंचायतों को मिलाकर कुल 25 बीएलओ को शामिल करते हुए सेक्टरों का गठन किया गया है. बीएलओ मतदाता सूची के कार्य के साथ-साथ मतदाता जागरूकता अभियान भी चलायेंगे, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकें. बैठक में फॉर्म 6 (नाम जोड़ने), फॉर्म 7 (नाम हटाने) और फॉर्म 8 (सूचना संशोधन) को सही तरीके से भरने के लिए विस्तार से जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article