जनता के सवालों का सामना करने के बजाय गाली-गलौज कर रहे कांग्रेस नेता : भाजपा

गोपालगंज. बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि "बिहार की राजनीति में जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया है,

By Sanjay Kumar Abhay | August 29, 2025 6:33 PM

गोपालगंज. बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि “बिहार की राजनीति में जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया है, उससे विपक्ष की नकारात्मक मानसिकता और उनकी हताशा स्पष्ट झलकती है. ” श्री तिवारी ने कहा कि आज दो तथाकथित युवराज, जो स्वयं बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, जनता के सवालों का सामना करने के बजाय गाली-गलौज और मारपीट यात्रा निकालकर समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. इनका उद्देश्य जनता को भटकाना और वोटों की राजनीति करना मात्र है. उन्होंने कहा कि इन नेताओं द्वारा यह दुष्प्रचार फैलाया जा रहा है कि एसआइआर में दर्ज लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया जायेगा, जबकि यह पूरी तरह से गलत और आधारहीन है. इस प्रकार की अफवाह फैलाकर वे जनता को गुमराह करना चाहते हैं लेकिन बिहार की जागरूक जनता सबकुछ समझ रही है और समय आने पर इनको इसका उचित जवाब भी देगी. श्री तिवारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने देश और बिहार के विकास के लिए जो अथक परिश्रम किया है, वह ऐतिहासिक है. विपक्षी दलों के पास न तो कोई ठोस नीति है और न ही जनता को देने के लिए कोई विकास का एजेंडा. ऐसे में वे केवल झूठ, भ्रम और अपमान की राजनीति कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है