सदर अस्पताल में मॉकड्रिल कर कर्मियों को अगलगी में बचाव की दी गयी जानकारी, अग्निशमन सेवा सप्ताह में सदर अस्पताल में की गयी मॉकड्रिल

जिले में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह चलाया जा रहा है. इसके तहत सदर अस्पताल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 14, 2025 6:53 PM

गोपालगंज. जिले में 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह चलाया जा रहा है. इसके तहत सदर अस्पताल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अग्निशमन विभाग की टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों को आग से बचाव के तरीके बताये. स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल में आग लगने की स्थिति से निबटने के लिए प्रशिक्षित किया गया. कर्मियों को बताया गया कि आपात स्थिति में मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकालना सबसे जरूरी है. कार्यस्थल पर कम से कम दो निकास मार्ग होने चाहिए. निकास मार्ग एक-दूसरे से यथासंभव दूर होने चाहिए. दरवाजे निकासी की दिशा में खुलने चाहिए तथा अंदर से खुले होने चाहिए. स्वयं निकास मार्गों पर चलें और जांच लें कि क्या इससे सुरक्षित और कुशल निकासी संभव है. इसके अलावा अन्य कई जानकारियां दी गयीं. अग्निशमन जिला सहायक पदाधिकारी मनोज कुमार परवाना ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का मकसद कर्मियों और मरीजों को आग से बचाव के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने लोगों से आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना देने की अपील की. मौके पर शंकर कुमार यादव, कृति कुमारी, अमन आनंद, लालू कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक जान मोहम्मद समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है