बरारी जगदीश गांव में मॉकड्रिल कर आग से बचाव की दी गयी जानकारी
स्थानीय प्रखंड की बरारी जगदीश पंचायत के पाखोपाली गांव में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को लोगों को अग्निशमन कर्मियों के द्वारा आग से बचाव एवं गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाने की जानकारी दी गयी.
थावे. स्थानीय प्रखंड की बरारी जगदीश पंचायत के पाखोपाली गांव में अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत मंगलवार को लोगों को अग्निशमन कर्मियों के द्वारा आग से बचाव एवं गैस सिलिंडर में लगी आग को बुझाने की जानकारी दी गयी. बता दें कि पिछले 14 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी के तहत थावे थाना के अग्निशमन कर्मचारियों के द्वारा बरारी जगदीश पंचायत के वॉर्ड नं. 09, 10 और विदेशी टोला में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी राजीव कुमार के द्वारा गैस सिलिंडर में लगी आग, बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग एवं खेत खलिहानों में लगी आग से बचाव के बारे में बताया गया व ग्रामीणों के बीच बारी-बारी से आग बुझाने का प्रशिक्षण भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
