फुलुगनी में खरीफ फसल में रोग व कीट प्रबंधन पर दी गयी जानकारी

थावे. प्रखंड की फुलुगनी पंचायत में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में खरीफ फसलों में लगने वाले रोग और कीट प्रबंधन के बारे में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गुड्डू कुमार ने विस्तार से जानकारी दी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 27, 2025 4:14 PM

थावे. प्रखंड की फुलुगनी पंचायत में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में खरीफ फसलों में लगने वाले रोग और कीट प्रबंधन के बारे में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक गुड्डू कुमार ने विस्तार से जानकारी दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की रूपरेखा समझायी. वहीं अनिल गुप्ता ने जैविक खेती के लाभ, पशुपालन विभाग की योजनाओं तथा उद्यान विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में किसानों को अवगत कराया. इस मौके पर वार्ड सदस्य विपिन कुमार, प्रगतिशील किसान वीरेश सिंह, गिरीश सिंह, राजा मिश्रा, रामनारायण प्रसाद और गायत्री देवी सहित कई किसान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है