बतरदेह पंचायत में भाजपा की चौपाल में दी गयी योजनाओं की जानकारी

मांझा. बरौली विधानसभा क्षेत्र की बतरदेह पंचायत में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदामा साह की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | September 2, 2025 5:16 PM

मांझा. बरौली विधानसभा क्षेत्र की बतरदेह पंचायत में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदामा साह की अध्यक्षता में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यक्रम में भाजपा नेता विकास कुमार सिंह ने लोगों से संवाद स्थापित करते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के चौमुखी विकास की दिशा में कई कदम उठाए हैं. बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है. ग्रामीण इलाकों को विकसित करने के लिए प्रखंड स्तर पर हाइ स्कूल खोले गए हैं और अब कॉलेज खोलने की तैयारी चल रही है. शिक्षकों की भी बहाली हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार विकास की गति पकड़ चुका है, बस लोगों को थोड़ा सहयोग देने की आवश्यकता है. मौके पर भाजपा नेता रमेश सिंह, संतोष सिंह, राजेश चौबे, पूनम देवी और मुखिया मंटू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है