Gopalganj News : बारिश व धूप के बीच अस्पतालों में डायरिया और डिहाइड्रेशन के मरीजों की बढ़ी भीड़, रहें अलर्ट
गोपलगंज में मौसम के अचानक बदलते मिजाज कभी तेज धूप तो कभी बरसात लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे डायरिया, उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन और एलर्जी जैसी मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
गोपालगंज. गोपलगंज में मौसम के अचानक बदलते मिजाज कभी तेज धूप तो कभी बरसात लोगों की सेहत पर बुरा असर डाल रहा है. तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे डायरिया, उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन और एलर्जी जैसी मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर बच्चे और बुजुर्ग इन बीमारियों की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं. सदर अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. बुधवार को ओपीडी में 270 से अधिक मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिनमें 45 से ज्यादा मरीज डायरिया, उल्टी और गैस्ट्रिक समस्याओं से पीड़ित पाये गये. इनमें से 10 से अधिक मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. अस्पताल प्रशासन मरीजों को ओआरएस, ग्लूकोज और आवश्यक दवाएं निशुल्क मुहैया करा रहा है. फिजिशियन डॉ सनाउल मुस्तफा ने बताया कि तेज गर्मी में शरीर से अत्यधिक पसीना निकलने के कारण पानी और लवण की कमी हो जाती है, जिससे गैस्ट्रिक व पाचन संबंधी परेशानियां होती हैं. उन्होंने लोगों को ओआरएस, नींबू पानी, लस्सी, जलजीरा, छाछ और आम का बना जैसे तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दी है. सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि इस मौसम में खान-पान और दिनचर्या को लेकर सतर्क रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, ताजे फल व सब्जियों के सेवन और तले-भुने खाद्य पदार्थों से परहेज करने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है. अस्पताल प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. लोगों से अपील की गयी है कि बीमारियों के शुरुआती लक्षण दिखते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सीय परामर्श लें . और स्वयं से इलाज करने की गलती न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
