ज्वेलरी दुकानों में बढ़ रहीं लूट की घटनाएं, अपराधियों की गिरफ्तारी की उठी मांग

गोपालगंज. जिले में सर्राफा व्यवसायियों के साथ लगातार हो रहीं लूट और फायरिंग की घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 11, 2025 3:59 PM

गोपालगंज. जिले में सर्राफा व्यवसायियों के साथ लगातार हो रहीं लूट और फायरिंग की घटनाओं को लेकर दहशत का माहौल है. मांझा थाना क्षेत्र के धरमपरसा बाजार में छह अगस्त को दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान में हथियार के बल पर लूट और 16 राउंड फायरिंग की घटना के बाद से ज्वेलर्स भयभीत हैं. सर्राफा मंडल के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता देव कुमार और सदस्य अरुण कुमार ने सोमवार को एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इसमें मांग की गयी कि लूटपाट करने वाले अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये और जिला मुख्यालय सहित सभी बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती हो. व्यवसायियों ने कहा कि बढ़ते अपराध के कारण ग्राहक को सामान दिखाने में भी डर लगता है और कई दुकानदार भयवश अपनी अलमारी तक नहीं खोल रहे हैं. उनका कहना है कि रोजी-रोटी पर असर पड़ रहा है और वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. मंडल ने एसपी से बैठक कर सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश देने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है