हाथीखाल गांव में बेटे ने माता-पिता व भाई को पीटकर किया लहूलुहान

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के हाथीखाल गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक बेटे ने अपने ही माता-पिता और छोटे भाई पर रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 11, 2025 6:50 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के हाथीखाल गांव में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब एक बेटे ने अपने ही माता-पिता और छोटे भाई पर रॉड और लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. पीड़ित रामनाथ पंडित ने थाने में बड़े बेटे अवधेश कुमार, बहू मीनाक्षी देवी सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया कि करीब 10 वर्ष पूर्व बड़ा बेटा अलग हो गया था, लेकिन वह अक्सर गाली-गलौज और विवाद करता रहता है. आठ वर्ष पूर्व भी बेटे और बहू ने उनकी पिटाई की थी, जिससे उनकी नस प्रभावित हुई और अब तक इलाज चल रहा है. रामनाथ पंडित के अनुसार, शनिवार की रात अवधेश बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगा. छोटे बेटे राकेश कुमार ने उसे समझाने का प्रयास किया, तो अवधेश, उसकी पत्नी और दो अन्य ने मिलकर लाठी-डंडा और रॉड से हमला कर दिया. राकेश को पीटने के बाद आरोपितों ने बीच-बचाव करने पहुंचे रामनाथ और उनकी पत्नी को भी सिर पर वार कर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि वे हाथ जोड़कर अपनी जान की भीख मांगते रहे, लेकिन आरोपितों ने तब तक पिटाई की, जब तक वे खून से लतपथ नहीं हो गये. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है