संपत्ति के लालच में इकलौते बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां संपत्ति के लालच में एक इकलौते बेटे ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया.
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां संपत्ति के लालच में एक इकलौते बेटे ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि बेटा शराब के नशे में था और हत्या की नीयत से भुजाली से अपने पिता पर वार किया, जिससे पिता बुरी तरह जख्मी हो गये. गंभीर हालत में पिता को रेफरल अस्पताल, भोरे से गोरखपुर रेफर किया गया है. घटना गुरुवार देर रात करीब 12 बजे की है. पीड़ित पिता की पहचान रवींद्र प्रसाद के रूप में हुई है, जबकि हमलावर बेटा सौरभ कुमार उर्फ गोलू बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पिता और बेटा काफी समय से अलग रह रहे थे और बेटा संपत्ति के बंटवारे को लेकर लंबे समय से तनाव में था. नशे की हालत में उसने इस खतरनाक कदम को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब बेटे ने अपने पिता पर जानलेवा हमला किया हो. इससे पहले भी सौरभ ने अपने पिता पर हमला करने का प्रयास किया था, लेकिन उस समय मामला ज्यादा गंभीर नहीं हुआ था. ग्रामीणों का कहना है कि पिता और पुत्र के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. घटना के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
