मांझा में आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हुआ जानलेवा हमला, हालत गंभीर

गोपालगंज. मांझा थाने के भोजपुराव गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक युवक को चाकू मारने से गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 17, 2025 5:07 PM

गोपालगंज. मांझा थाने के भोजपुराव गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट के दौरान एक युवक को चाकू मारने से गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार भोजपुराव गांव के निवासी संजय श्रीवास्तव और उनके पड़ोस के रहने वाले युवक के बीच आपसी विवाद चल रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा गाली-गलौज किये जाने का विरोध करने पर चाकू से हमला करने से संजय श्रीवास्तव के पुत्र सनी श्रीवास्तव को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें इलाज के लिए परिजनों की मदद से मांझा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, मांझा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है