विजयीपुर में चुलाई शराब के अवैध धंधे का हुआ भंडाफोड़, शराब व सामान बरामद
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खापे मुसहर टोली गांव में रविवार की शाम पुलिस ने चुलाई देसी शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया.
विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खापे मुसहर टोली गांव में रविवार की शाम पुलिस ने चुलाई देसी शराब के अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन पुलिस को देखते ही धंधेबाज लोरिक मंडल घर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान उसके घर से पांच-पांच लीटर क्षमता वाले तीन गैलन से लगभग 15 लीटर देसी शराब, दो बोरियों में रखा करीब 15 किलो सूखा महुआ, एक गैस सिलिंडर और एक चूल्हा बरामद किया. पुलिस का कहना है कि लोरिक मंडल अपने घर के आंगन में ही शराब बनाता था और स्थानीय स्तर पर बेचता था. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
