आभूषण लूटकांड के अपराधियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, तो सड़कों पर उतरेंगे व्यवसायी
गोपालगंज. धर्मपरसा बाजार स्थित सुरभि ज्वेलर्स में शुक्रवार को हुई लूटकांड के बाद वैश्य युवा वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात करने पहुंचा.
गोपालगंज. धर्मपरसा बाजार स्थित सुरभि ज्वेलर्स में शुक्रवार को हुई लूटकांड के बाद वैश्य युवा वाहिनी का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पीड़ित व्यवसायी से मुलाकात करने पहुंचा. प्रधान महासचिव रवि कुमार के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने घटना की जानकारी ली और प्रशासन की भूमिका पर नाराजगी जतायी. विधान पार्षद प्रतिनिधि सह वैश्य युवा वाहिनी के अध्यक्ष प्रत्युष कुमार प्रवीण ने कहा कि दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट की घटना जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. उन्होंने कहा कि यदि रविवार तक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो सोमवार को जिले के सभी बाजार बंद रहेंगे और व्यवसायी सड़क पर उतरेंगे. प्रतिनिधिमंडल में रूपक वर्मा, राजन साह, विक्की कुमार, राजकुमार साह, रंजीत गुप्ता, रमेश गुप्ता और अभिषेक गुप्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
