धूप में निकलना आवश्यक है, तो टोपी, छतरी और धूप के चश्मे का करें उपयोग

थावे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में लू के मरीजों के इलाज की विशेष व्यवस्था की गयी है. साथ में लोगों को लू से बचाव को जागरूक किया जा रहा है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | April 25, 2025 5:27 PM

थावे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में लू के मरीजों के इलाज की विशेष व्यवस्था की गयी है. साथ में लोगों को लू से बचाव को जागरूक किया जा रहा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे धूप में निकलने से बचें और लू से बचने के लिए आवश्यक उपाय करें. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में लू का खतरा बढ़ जाता है. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. चिकित्सा प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि लू से बचने के लिए लोगों को धूप में निकलने से बचना चाहिए. खासकर दोपहर के समय जब धूप सबसे अधिक गर्म होती है. उन्होंने बताया कि यदि धूप में निकलना आवश्यक है, तो लोगों को टोपी, छतरी और धूप के चश्मे का उपयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए और ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में लोगों को अपने आहार में फलों और सब्जियों को शामिल करना चाहिए, जो शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि लू के लक्षणों में सिरदर्द, उल्टी, बुखार और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति में लू के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उसे तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में लू के मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है