सावन की अंतिम शुक्रवारी पर धनेश्वरनाथ मंदिर में उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

बैकुंठपुर. प्रखंड के सिंहासनी स्थित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में सावन की अंतिम शुक्रवारी पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 8, 2025 4:18 PM

बैकुंठपुर. प्रखंड के सिंहासनी स्थित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर में सावन की अंतिम शुक्रवारी पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ पड़ा. भोर चार बजे से ही जलाभिषेक व पूजा-अर्चना का सिलसिला आरंभ हो गया. मंदिर में नियमित रूप से आयोजित होने वाला रुद्राभिषेक शुक्रवार को भी आचार्य राधेश्याम पांडेय उर्फ मुन्ना बाबा और उनकी टीम द्वारा संपन्न कराया गया. सावन महीने की शुरुआत से ही प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर रुद्राभिषेक किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. शुक्रवार को हजारों भक्तों ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. संध्या काल में आयोजित महाआरती में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर परिसर में पूजा सामग्री की सजी दुकानों पर जल, फूल, बेलपत्र, धतूरा, चंदन, अक्षत, भांग आदि पूजन सामग्री की खूब बिक्री हुई. नौ अगस्त को हवन व पूर्णाहुति के साथ सावनी शिव महोत्सव का समापन होगा. इस अवसर पर मंदिर में सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ नंदकिशोर साह, सीओ गौतम कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, बीपीआरओ सीमा कुमारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से तैनात रहे. अधिकारी श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने में जुटे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है