कटेया नपं में 104 लोगों पर होल्डिंग टैक्स बकाया, अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी

कटेया. कटेया नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | August 17, 2025 3:40 PM

कटेया. कटेया नगर पंचायत क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. नगर पंचायत के कार्यपालक सहायक सोनू कुमार राय ने बताया कि क्षेत्र के 104 लोगों ने अब तक अपना-अपना होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया है. इन लोगों को कई बार नगर कार्यालय की ओर से नोटिस देकर टैक्स जमा करने की चेतावनी दी गयी थी, लेकिन बार-बार नोटिस मिलने के बावजूद बकायेदारों ने सक्रियता नहीं दिखायी. नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि नगर क्षेत्र के विकास कार्य और बुनियादी सुविधाओं की आपूर्ति टैक्स वसूली पर निर्भर करती है. टैक्स जमा नहीं होने से न सिर्फ पंचायत की आय प्रभावित हो रही है, बल्कि लोगों को बेहतर सुविधाएं देने में भी कठिनाई हो रही है. ऐसे में अब उन लोगों की सूची तैयार कर ली गयी है, जिन्होंने अब तक टैक्स का भुगतान नहीं किया है. अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि यदि इन 104 लोगों ने शीघ्र ही बकाया राशि जमा नहीं की, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. इसमें सख्त कदम उठाये जाने की संभावना जताई जा रही है. नगर पंचायत प्रशासन ने अपील की है कि लोग स्वेच्छा से टैक्स जमा कर सहयोग करें ताकि विकास कार्यों में बाधा न आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है