Gopalganj News : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, तैयारियां तेज
जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. सीएस डॉ बीरेंद्र प्रसाद के निर्देश पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की जा रही है.
गोपालगंज. जिले में कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है. सीएस डॉ बीरेंद्र प्रसाद के निर्देश पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की जा रही है. सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 20 बेडों का विशेष कोविड वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें ऑक्सीजन की पूरी व्यवस्था की गयी है. सभी सीएचसी को भी अलर्ट पर रखा गया है और उन्हें आवश्यक संसाधनों से लैस किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं, पीपीइ किट, मास्क और सैनिटाइजर का पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित किया है. संभावित संक्रमितों की पहचान के लिए जांच व्यवस्था भी मजबूत की गयी है. इसके तहत 300 आरटी-पीसीआर किट मंगवायी गयी है. सैंपल लेकर उन्हें थावे स्थित लैब में जांच के लिए भेजा जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि अब तक जिले में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है, लेकिन विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
