Gopalganj News : प्रधान शिक्षकों को बीआरसी पर मिलने लगा नियुक्ति पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को उनके आवंटित प्रखंडों में औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र का वितरण शुरू हो गया है.
गोपालगंज. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्रधान शिक्षकों को उनके आवंटित प्रखंडों में औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र का वितरण शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों (बीइओ) को शनिवार तक प्रमाण पत्र स्थापना कार्यालय से उठाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद रविवार से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं. सदर बीआरसी में शनिवार दोपहर से नियुक्ति पत्र वितरण की शुरुआत हुई, जहां बीइओ दिनेश कुमार सिंह ने नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर योगदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बरौली प्रखंड के 72 प्राथमिक विद्यालयों में नये प्रधान शिक्षक (एचएम) को नियुक्ति पत्र बांटकर 23 जुलाई से कार्यभार ग्रहण करने के लिए स्कूल भेजा जा चुका है. बीइओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एचएम की हाल ही में परीक्षा हुई थी, जिसमें कई शिक्षकों ने भाग लिया और सफल भी हुए हैं. गोपालगंज जिले में कुल 983 प्रधान शिक्षकों की पोस्टिंग की जानी है. नये नियुक्त प्रधान शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में जल्द योगदान शुरू करेंगे. यह कदम शिक्षा क्षेत्र में सुधार और बेहतर व्यवस्थापन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
