Gopalganj News : हथुआ : वार्ड 12 में 50 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग

हथुआ नगर पंचायत के वार्ड 12 में उपचुनाव शनिवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच संपन्न हुआ. इस दौरान 50 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 28, 2025 10:28 PM

हथुआ. हथुआ नगर पंचायत के वार्ड 12 में उपचुनाव शनिवार को प्रशासनिक चौकसी के बीच संपन्न हुआ. इस दौरान 50 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की. शनिवार की सुबह सात बजे से मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. इसी दौरान विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के द्वारा अपने पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाया गया, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण चली. कुल 478 मतदाताओं में 261 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर प्रशासन के अधिकारी हाइ अलर्ट मोड में रहे. उपचुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए प्रशासन की ओर से काफी सख्ती बरती गयी. खुद जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय स्थिति पर नजर बनाये हुए थे, जबकि हथुआ एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन, हथुआ एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता सहित अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान हुआ. यह बताते चलें कि तीन उम्मीदवार मधुवन कुमार, उज्ज्वल कुमार एवं शीला देवी के भाग्य के फैसले मतदाताओं ने इवीएम में कैद कर दिये हैं. अब उसका निर्णय 30 जून को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है