होमगार्ड में चयनित 55 से अधिक अभ्यर्थियों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन
गोपालगंज. होमगार्ड की फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित 55 से अधिक अभ्यर्थियों के सम्मान में दी फिजिकल एकेडमी, गोपालगंज द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
गोपालगंज. होमगार्ड की फाइनल मेरिट लिस्ट में चयनित 55 से अधिक अभ्यर्थियों के सम्मान में दी फिजिकल एकेडमी, गोपालगंज द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम श्याम पैलेस में संपन्न हुआ, जिसमें कई प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सदर एसडीओ अनिल कुमार, सीएस रजत वर्णवाल, डॉ जीडी शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, कृष्ण कुमार वर्णवाल, शशिरंजन शर्मा, शानु कुमार और राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत एकेडमी के संचालक अमित शर्मा ने पौधा भेंट कर और माला पहनाकर किया. समारोह में 55 से अधिक चयनित अभ्यर्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों और उनके परिवारजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. यह आयोजन न केवल चयनित युवाओं के सम्मान के लिए था बल्कि अन्य अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणास्रोत भी बना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
