gopalganj news : पति-पत्नी में विवाद पर सनकी दामाद ने सास को चाकू घोंपकर किया जख्मी, गिरफ्तार
gopalganj news : मीरगंज थाने के जीन बाजार सबेया फील्ड के पास हुई वारदात
मीरगंज (गोपालगंज). सनकी दामाद ने अपनी सास को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के जीन बाजार सबेया फील्ड की है. घायल महिला तेतरी देवी को इलाज के लिए पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार आरोपित विजेंद्र यादव को छपरा के पानापुर थाने के पृथ्वीपुर नरहा गांव से गिरफ्तार कर लिया है. परिवार के सदस्यों का आरोप है कि पति-पत्नी दोनों अलग रहते हैं. पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. शुक्रवार को दामाद अपने ससुराल में पहुंचा था, जहां देर रात में सास से विवाद हो गया और चाकू मारकर फरार हो गया. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकू को बरामद कर लिया और आरोपित को छपरा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी. विजेंद्र यादव की पत्नी पूनम देवी के तीन पुत्र और एक पुत्री है. पुत्र चंदन यादव, नंदन कुमार, श्रृष्टि कुमारी और आनंद कुमार है. चंदन और नंदन दोनों पिता के पास रहते हैं. श्रृष्टि और आनंद अपनी मां के पास हरियाणा में रहते हैं. पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में सनकी ने अपनी सास पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को उसके घर छपरा से गिरफ्तार किया. घटना में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जानलेवा हमला किया गया, जिसमें महिला घायल हो गयी और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
