गोपालगंज पुलिस मतदान केंद्रों का करती रही लगातार निरीक्षण
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए गोपालगंज पुलिस पूरी तरह सक्रिय और सतर्क है.
गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए गोपालगंज पुलिस पूरी तरह सक्रिय और सतर्क है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीमों द्वारा जिले के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है. इस दौरान अधिकारियों ने मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और संभावित संवेदनशील इलाकों की विस्तृत समीक्षा की. जिन मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अति-संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और एरिया डॉमिनेशन बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को लेकर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और जिला पुलिस द्वारा संयुक्त गश्त, फ्लैग मार्च और सघन जांच अभियान जारी है. साथ ही अवैध शराब, हथियार और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति न हो. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और शांतिपूर्ण मतदान में अपनी भूमिका निभाएं. प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
