Gopalganj News : पटखौली में युवक की हत्या, लोगों ने किया बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला

Gopalganj News : गोपालगंज के कटेया थाने के पटखौली गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की घर से बुलाकर चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी.

By GURUDUTT NATH | September 30, 2025 10:31 PM

कटेया. गोपालगंज के कटेया थाने के पटखौली गांव में सोमवार की देर रात एक युवक की घर से बुलाकर चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद मंगलवार की सुबह गांव में भारी बवाल हुआ. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. मृतक युगल शाह का 18 वर्षीय पुत्र कृष्णा साह बताया गया.

आधी रात को धोखे से बुलाकर जान लेने का आरोप

परिजनों का आरोप है कि गांव के ही अजमत मियां, शबाना खातून और उसके परिवार के लोगों ने मिलकर आधी रात को धोखे से अपने घर बुलाया और फिर चाकू मारकर जान ले ली. हत्या के बाद शव को दरवाजे के बाहर फेंक दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर कटेया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर तीन लोगों को हिरासत में लिया. वहीं जैसे ही मृतक के घर वालों को इसकी जानकारी हुई, तो पुलिस के कब्जे से आरोपितों को छुड़ाकर मारपीट करने लगे. इस दौरान हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता और कटेया पुलिस के साथ भी मारपीट की गयी.

हालात बिगड़ने पर पहुंचे डीएम व एसपी

हालात बिगड़ते देख डीएम पवन कुमार सिन्हा, एसपी अवधेश दीक्षित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे. एसपी ने कहा कि हालात सामान्य हैं. एहतियातन गांव में पुलिस टीम के साथ डीएम-एसपी ने कैंप किया. वहीं, इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी के आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है. बता दें कि गोपालगंज में बीते 48 घंटे में हत्या की यह तीसरी वारदात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है