Gopalganj News : यूपी की भटनी में ट्रेन से कटकर विजयीपुर के युवक की गयी जान, मचा कोहराम
Gopalganj News : यूपी की भटनी के सिसवा रेलवे ढाला के आगे एकडंगा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के एक युवक की मौत हो गयी.
विजयीपुर. यूपी की भटनी के सिसवा रेलवे ढाला के आगे एकडंगा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के एक युवक की मौत हो गयी. मृतक विजयीपुर थाने के रतनपुरा गांव के गुड्डू चौहान का 18 वर्षीय पुत्र आकाश चौहान था. घटना के संबंध में मृत युवक की मां अनिता देवी ने बताया कि उनका बेटा बुधवार को बाइक बनवाने की बात कह कर 11 बजे घर से चला गया. दिन के 12:00 बजे फोन से बेटे से बात हुई थी, तो बताया था कि विजयीपुर में मोटरसाइकिल बनवाकर आ रहा हूं.
परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
इसी बीच अचानक 3:00 बजे गांव के चौकीदार के माध्यम से खबर मिली कि आपके लड़के की भटनी में पश्चिम ढाला के पास ट्रेन से कट कर मौत हो गयी है. आकाश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां एवं बहन दहाड़ मार कर रोने लगी. घटना की खबर पाकर परिजन भटनी के लिए रवाना हो गये. भटनी की जीआरपी से पता चला कि उनके लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आकाश के बड़े पापा समोद चौहान तथा अन्य दो-तीन लड़के देवरिया सदर अस्पताल के लिए उसी समय चले गये. आकाश चौहान की माता ने बताया कि आकाश भटनी थाना क्षेत्र के खिरीया के एलएसडी इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट द्वितीय वर्ष में पढ़ता था.
आकाश की मौत से बुझ गया घर का इकलौता चिराग
आकाश मां-बाप का इकलौता पुत्र था. इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां व उसकी छोटी बहन आकांक्षा कुमारी के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. बहन रह रहकर बेहोश हो जा रही थी. उसके पिता गुड्डू चौहान दुबई में रहते हैं. बेटा की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता दुबई से घर के लिए रवाना हो गये हैं. आकाश की मौत से गांव में मातम का माहौल है. समाचार प्रेषण तक आकाश चौहान का शव पोस्टमार्टम होकर नहीं आया था. परिजन आकाश के शव का इंतजार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
