Gopalganj News : प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार…
Gopalganj News : मां दुर्गा की भक्ति में चारों तरफ लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी.
गोपालगंज. प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी… मां दुर्गा की भक्ति में चारों तरफ लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. शारदीय नवरात्र के सातवें दिन सोमवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी. मां दुर्गा भक्तों के दर्शन के लिए पूजा-पंडालों में विराजमान हो गयी हैं.
पंडालों में गूंजे जयकारे
शहर के विभिन्न पूजा-पंडालों में बेलवरण पूजा के साथ पट खुल गये. मां ने दर्शन दिये. सभी पूजा पंडाल मां दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा. इसके बाद मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ मां का स्वागत किया. पंडाल और मंदिर शंख व घंटा को आवाज से गूंज उठे. सुगंधित धूप व अगरबत्ती की सुगंध से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया, देर रात तक शहर की सड़कों पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा था. शहर से लेकर गांव तक चारों तरफ मां की मनोहारी छवि के दर्शन कर भक्त निहाल हो रहे हैं. वैदिक मंत्रों से पूरी आबोहवा सुभाषित हो उठी. न्यू राजादल बंजारी में अयोध्या मंदिर में मां सिंहासनी विराजमान हैं, तो स्टेशन रोड स्थित राजा दल की ओर से अमेरिका के कृष्ण मंदिर वाली पंडाल में मां की दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही. इस बार सर्वाधिक भीड़ यहां दिख रही.
देश के बड़े मंदिरों के रूप वाले पंडालों में दिख रही मां की मनोहारी छवि
दुर्गा पूजा में इस बार शहर में अनोखी थीम पर आधारित पंडाल सजाये गये हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. घोष मोड़ के छात्र दल में तिरुपति के बाला जी मंदिर की झलक दिख रही. वहीं बस स्टैंड की नवदुर्गा पूजा समिति में उज्जैन के महाकलेश्वर महादेव मंदिर में मां के दर्शन हो रहे हैं. बंजारी के न्यू राज दल में अयोध्या मंदिर की आकृति का पंडाल सजाया गया है, तो कॉलेज रोड में सिंहासनी दल वृंदावन के कीर्ति मंदिर का स्वरूप दिखेगा, हजियापुर के महाराजा दल ने बेलौर मठ मंदिर की आकृति का पंडाल बनाया है. जबकि शिव दल ने चंद्रयान टू में मां की दिव्य स्वरूप को स्थापित किया है. जिसे अपलक लोग निहारते नजर आ रहे थे.
पंडालों के पास सेल्फी लेते दिखे युवा
पंडालों के पास सेल्फी लेने की होड़ लगी रही. आम से लेकर खास तक यहां सेल्फी लेते दिखा. विधानसभा चुनाव के पूर्व पूजा होने के कारण राजनीतिक दलों की भी भीड़ पंडालों में दिख रही है.
दुर्गापूजा मेला घूमने आ रहे हैं, तो साथ लेकर चलें पहचान-पत्र
अगर आप शहर में किसी काम से या दुर्गापूजा मेला घूमने आ रहे हैं, तो अपने साथ आइडी प्रूफ लेकर जरूर चलें. खासकर दुर्गापूजा मेले के दिन आइडी प्रूफ लेकर निकलना ठीक रहेगा. बच्चों के पाॅकेट में एक नाम पता व मोबाइल नंबर वाला पर्चा डाल दें ताकि अगर बच्चा गुम हो जाये, तो आपको सूचना मिलने में दिक्कत नहीं हो सके.हाइअलर्ट मोड में प्रशासन, पल-पल पर नजर
जिला प्रशासन ने पुलिस को चौक-चौराहों पर ही वाहनों की जांच करने के साथ बाहर से आनेवाले लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. दुर्गापूजा मेले को लेकर पुलिस मुख्यालय की अलर्ट के बाद पुलिस प्रशासन और सतर्क हो गया है. कलेक्ट्रेट परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. मेले के मौके पर निकलने वाली कलशयात्रा, झांकी पर बाहर से शरारती तत्व आकर माहौल बिगाड़ सकते हैं. ऐसी स्थिति में बाहर से शहर में इंट्री करनेवाले लोगों की सख्ती से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मेले का आनंद उठाएं, लेकिन शांतिपूर्ण और भाईचारे के बीच दुर्गापूजा का त्योहार मनाएं,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
