Gopalganj News : दो बाइकों की टक्कर में छोटे भाई की गयी जान, बड़े की हालत गंभीर
Gopalganj News : बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा.
गोपालगंज. बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव में रविवार को हुए सड़क हादसे में दो सगे भाइयों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. जानकारी के अनुसार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के गोरेयाकोठी महरिचा गांव निवासी राजन सिंह और उनके बड़े भाई रूपेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.
दोनों भाई बाइक से ट्रैवल एजेंसी से जुड़े कार्य को लेकर जा रहे थे गोपालगंज
हादसे में छोटे भाई राजन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बड़ा भाई रूपेश सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि दोनों भाई बाइक से ट्रैवल एजेंसी से जुड़े कार्य को लेकर गोपालगंज की ओर आ रहे थे. इसी दौरान कहला गांव के पास सामने से आ रही एक बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सगे भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से तरह हो गये. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने राजन सिंह को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही बरोली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, हादसे मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है, वहीं घायल रूपेश सिंह का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही लगातार हादसों का कारण बन रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
