Gopalganj News : फुलवरिया में युवक को चाकू से गला रेतकर मार डाला, सड़क के किनारे फेंकी लाश

Gopalganj News : फुलवरिया थाना क्षेत्र के हथौजी गांव में रविवार की रात 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम ढंग से हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया.

By GURUDUTT NATH | September 8, 2025 9:15 PM

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के हथौजी गांव में रविवार की रात 25 वर्षीय युवक की गला रेतकर निर्मम ढंग से हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. सोमवार की सुबह शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

दोस्तों के कहने पर मेला देखने के लिए निकल गया था नीतीश

मृत युवक कररिया गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव का पुत्र नीतीश यादव उर्फ गामा था. नीतीश पिकअप ड्राइवर था और रोजाना गांवों से सब्जी लाकर बाजार में सप्लाइ करता था. रविवार की दोपहर उसके दोस्तों का फोन आया था कि मेला चलना है. परिजनों ने मना किया, लेकिन वह घर से निकल गया. देर रात तक वह घर नहीं लौटा और सुबह सड़क किनारे उसका शव मिला. बाइक और सब्जियां घटनास्थल से बिखरी हुई बरामद हुईं.

परिजनों पर दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक की पत्नी गर्भवती हैं और उनकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. राजद विधायक राजेश सिंह कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और डीएसपी से बात कर आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. फुलवरिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना जैसा लग रहा है, लेकिन हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है.

ग्रहण की बात कह परिजनों के रोकने पर भी नहीं माना नीतीश

””ग्रहण है, बाहर मत जाओ””. यह कह परिजनों ने बार-बार मना किया, लेकिन रविवार को नीतीश अपने दोस्तों के बुलावे पर घर से मेला जाने निकल पड़ा. देर रात तक वह वापस नहीं आया और सोमवार की सुबह हथौजी गांव के पास सड़क किनारे उसकी लाश मिली. लाश मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान हुई कि मृतक कररिया गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव का 25 वर्षीय पुत्र नीतीश यादव उर्फ गामा है. नीतीश की मौत की खबर जब मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया. पति की मौत की खबर सुनते ही गर्भवती पत्नी दहाड़ मारकर बेहोश हो गयी, जबकि वृद्ध पिता और मां का रो-रोकर बुरा हाल था. नीतीश तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार के सभी लोग गम में बेसुध थे.

दोस्तों ने रची साजिश

परिजनों का आरोप है कि नीतीश की हत्या दोस्तों की साजिश के तहत की गयी है. भाभी रामवती देवी ने साफ आरोप लगाया कि दोस्तों ने ही बुलाकर चाकू से गला रेत दिया और शव सड़क किनारे फेंक दिया. भाभी ने कहा कि रविवार की दोपहर के बाद उन्हें दोस्तों के फोन लगातार आ रहे थे और कहा जा रहा था कि मेला चलना है. परिजनों ने ग्रहण का हवाला देते हुए नीतीश को घर से बाहर नहीं जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह समय से लौट आयेंगे. देर रात तक नीतीश घर नहीं लौटे और सोमवार की सुबह उनका शव सड़क किनारे मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है