Gopalganj News : बदलता रहा मौसम, कभी धूप, तो कभी बादल, उमस से राहत नहीं

Gopalganj News : आषाढ़ में जोरदार बारिश की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं. शुक्रवार को मौसम का मिजाज दिनभर बदलता रहा.

By GURUDUTT NATH | June 27, 2025 10:33 PM

गोपालगंज. आषाढ़ में जोरदार बारिश की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं. शुक्रवार को मौसम का मिजाज दिनभर बदलता रहा. कभी आसमान में बादल उमड़-घुमड़ते रहे, तो कभी तेज धूप लोगों को बेहाल करती रही. धूप-छांव के बीच अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़क गया लेकिन उमस से राहत नहीं मिली.

पानी के अभाव में नहीं हो पा रही रोपनी

उमस के कारण लोग पसीना से भीगे रहे. पानी नहीं बरसने से खेतों में धान की नर्सरियां झुलस रही हैं. पानी के अभाव में किसान धान की रोपाई तक नहीं कर पा रहे हैं. इस मौसम धरती पर जहां हरियाली नजर आनी चाहिए वहीं सड़क से लेकर खेतों में धूल उड़ रही है. तेज धूप के चलते दोपहर बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा ग्राहकों की चहल-पहल कम दिखने से दुकानदार भी चिंतित नजर आ रहे हैं. ऐसे में बिजली कटौती भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही थीं.

सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक रहा रात का पारा

अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 66% दर्ज की गयी. वहीं शहर का एक्यूआइ लेवल 54 पर रहा. पुरवा हवा 21.4 किमी प्रतिघंटे के रफ्तार से चली. आषाढ़ मास में तेज धूप न सिर्फ लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहीं बल्कि खेती और किसानी को भी नुकसान पहुंच रहा है.

आज से तीन दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि शनिवार से अगले तीन दिनों तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम कही बूंदाबांदी, कही हल्के से लेकर मध्यम बारिश करायेंगे. तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है